स्वामी अमलानंद जी महाराज की पावन स्मृति अन्न सेवा

त्रिपुरा योग आश्रम के माध्यम सेजरूरतमंदो को पुनः वितरित किया गया राशन 


ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद जी महाराज के शिष्य राजन सिंह एवं लक्ष्मी सिंह ने स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज की प्रेरणा से वितरित करवा राशन 


हरिद्वार 19 अप्रैल (संजय वर्मा) त्रिपुरा योग आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद महाराज के शिष्य राजन सिंह एवं लक्ष्मी सिंह पुणे (महाराष्ट्र) निवासी ने स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से 'गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंदो को लाक डाउन के चलते राशन वितरित किया। विगत दो दिनों से 20 परिवारो को गेँहू का आटा, दाले, सरसों का तेल, चीनी, मसाले आदि वितरित किये गये। राजन सिंह एवं लक्ष्मी सिंह ने बताया कि  पूज्य गुरूदेव जी ने अपने जीवन काल में सदैव गरीबों, असहाय के लिए कार्य किया वे धर्म, त्याग और तपस्या की प्रति मूर्ति थे आज देश में करोना से मानवता कराहर रही हैं ऐसे समय में जरूरतमंदो की मदद करना ही ईश्वर की पूजा है। लक्ष्मी सिंह ने बताया कि त्रिपुरा योग आश्रम कनखल हरिद्वार के माध्यम से लाक डाउन के समय मूक प्राणीयो के लिए भोजन, चारे, दाने की भी व्यवस्था की गयी हैं विशेषकर गायो के लिए गौशालाओ में चारा भेजा जा रहा है क्यों कि गुरूदेव ने सारा जीवन गौवंश के संरक्षण और संवर्धन में व्यतीत किया। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा, सचिव एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर, कोषाध्यक्ष गगन नामदेव ने त्रिपुरा योग आश्रम कनखल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि गरीब, मजदूरों  और जरूरतमंदो को भोजन, राशन आदि वितरित करने के काम में हमे शामिल कर कृतार्थ किया है इसके लिए परमपूज्य स्वामी शारदा नंद गिरि जी, सोमा नायर, शशि नायर जी, अशोक राणा जी के प्रति आभार प्रकट करते हैं। श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट के सचिव अशोक राणा ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से विगत 25 दिनों से निरंतर से़वा कार्य जारी है एक सप्ताह पूर्व आस्ट्रेलिया निवासी श्री शशि नायर एवं श्रीमती सोमा नायर जी के माध्यम से 25 परिवारो को राशन वितरित किया गया था इसी श्रंखला में पूणा निवासी आश्रम के ट्रस्टी राजन सिंह एवं एडवोकेट लक्ष्मी सिंह के माध्यम से 20 परिवारो को राशन वितरित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...