चल रहे कोरोना युद्ध के बीच पांच राहत देने वाले समाचार:
1. आज और बीते कल कोरोना के 352-354 नए मामले ही सामने आएं है, जबकि उससे पहले 4 दिन यह आंकड़ा 500 से अधिक प्रतिदिन था। और अभी तक कुल 326 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर भी चले गए हैं।
2. AIIMS के डायरेक्टर डा. गुलेरिया ने बताया कि महाराष्ट्र में केवल 1 या 2 पॉकेट्स को छोड़कर, अभी भारत में यह बीमारी फेज 2 में ही है, यानि सामाजिक संक्रमण (कम्युनिटी स्प्रेड) कि स्थिति अभी नहीं बनी है।
3. भीलवाड़ा (राजस्थान) का प्रयोग सफल हो रहा है। गत 8 दिन से वहां कोई नया मरीज नहीं आया, जबकि राजस्थान में सबसे पहले वहीं पर ही 27 मरीज आए थे, जिनमें से 18 मरीज ठीक भी हो गए हैं।
【यहां ज्वाइन स्वदेशी वालंटियर का लिंक दिया जा रहा है http://joinswadeshi.com/fight-against-corona/ इस पर क्लिक करें व ऑनलाइन वालंटियर के नाते अपने को रजिस्टर करें】
4. आप देखिए कि हिमाचल में 6 मरीजों के बाद पिछले चार दिन से कोई नया केस नहीं आया। यहां तक कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में भी पिछले 4 दिनों में बढ़े तो हैं,पर वृद्धि दर बहुत थोड़ी ही है।
5. HLL सेंटर ने रैपिड एंटीबॉडी डायग्नोस्टिक किट कोविड-19 के लिए निकाली है जिसमें हजारों प्री-कोरॉना टेस्ट एक ही दिन में करने संभव होंगे। यानि कि अधिक तेजी से टेस्टिंग करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।
लगता है कि भारत सबसे तेज़ी के साथ इस बीमारी से विजयी होकर उभरेगा।
~
No comments:
Post a Comment