स्वामी शारदा नंद गिरि ने अपने शिष्यो से की मानवता की सेवा करने की अपील
श्री त्रिपुरा योग आश्रम कनखल सहित देश विदेश में स्थापित कयी आध्यात्मिक संस्थाओ के परमाध्यक्ष हैं स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज
हरिद्वार 4 अप्रैल (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) तीर्थ नगरी हरिद्वार स्थित त्रिपुरा योग आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज ने देश विदेश में रहने वाले अपने हजारों शिष्यो से देश में आई आपदा के समय तन-मन और धन, अन्न, औषधियो से पीडित मानवता की सेवा करने की अपील की है उन्हों ने कहा कि जब देश संकट हो देशवासी रोग शोक से त्रस्त हो ऐसे समय में हम सबका यह कर्त्तव्य है कि भारत माता और उसकी संतानो की सेवा में जी जान से जुट जाऐ, स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज ने अमेरिकी, आस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड में रहने वाले और भारतवासी सेवको, शिष्यो से करोना पीडितो की सेवा और मदद करनी की अपील की है, त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट के सचिव अशोक राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दस दिनों से कनखल स्थिति त्रिपुरा योग आश्रम में स्वामी अमलानंद महाराज की शिष्या सोमा नायर ,शशि नायर के नेतृत्व में सेवा कार्य किये जा रहे हैं। स्वामी शरद पुरी, स्वामी निरंजन स्वामी के संयोजन मे प्रतिदिन भोजन ,दवाईयो का वितरण किया जा रहा है और मूक पशु ,पक्षियों को घास, चारा और दाना, पानी भी दिया जा रहा है। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment