त्रिपुरा योग आश्रम में चल रही हैं राम रसोई


  • त्रिपुरा योग आश्रम में चल रही हैं    राम जी की रसोई '
    ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद जी महाराज की पावन स्मृति में स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से जरूरतमंदो को दिया जा रहा है भोजन 
    हरिद्वार 26 अप्रैल (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट कनखल के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरि जी महाराज की पावन स्मृति में उनकी शिष्या सोमा नायर और शशि नायर ने त्रिपुरा योग आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शारदा नंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से कोरोना महामारी के चलते लाक डाउन की स्थिति में जरूरतमंदो को भोजन प्रदान करने के लिए 'राम जी की रसोई ' संचालित की जा रही है जिसके माध्यम से जरूरतमंदो को भोजन प्रदान किया जा रहा है, आस्ट्रेलिया निवासी ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरि जी महाराज की शिष्या सोमा नायर और शशि नायर आचार्य चिंतामणि और आश्रम के विद्यार्थीयो के सहयोग से भोजन बना कर गरीब, मजदूरों, फक्कडो को मां आन्दमयी आश्रम, दक्ष मंदिर के पास भोजन वितरित कर रहे हैं प्रति दिन सौ से ज्यादा लोग 'राम जी की रसोई ' में बना भोजन पा रहे हैं। सोमा नायर और शशि नायर ने बताया कि यह कार्य विगत 15 दिनों से जारी है, इस के अतिरिक्त मूक पशु, पक्षियों  के लिए चारे, दाने की भी व्यवस्था की गयी हैं, उन्होने ने बताया कि 'गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट' के माध्यम से जरूरतमंदो को राशन भी वितरित करवा गया,  आश्रम के प्रबन्धक आचार्य चिंतामणि ने बताया कि भविष्य में भी ये सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...