श्री त्रिपुरा योग आश्रम ने भूपतवाला जैन मंदिर में यात्रीयो के लिए की भोजन व्यवस्था
स्वामी अमलानंद महाराज की शिष्या सोमा नायर, शशि नायर ने की यात्रीयो के लिए भोजन व्यवस्था
हरिद्वार 5 अप्रैल ( विरेन्द्र शर्मा सवांददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )त्रिपुरा योग आश्रम ने की करोना वायरस से उत्पन्न संकट के समय समाजसेवी संस्थाए इन दिनों मानवीय कार्य करने में आगे आ रही है, कनखल स्थिति त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट के द्वारा भूपतवाला में श्वेतांबर जैन मंदिर में लाक डाउन के चलते फंसे हुए गुजरात और महाराष्ट्र के 300 तीर्थयात्रीयो के लिए पुरूषार्थ आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी निरंजन स्वामी के संयोजन मे प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जा रही है साथ ही कनखल में पशु, पक्षियों और भूखो को भोजन भी वितरित किया जा रहा है स्वामी अमलानंद महाराज की शिष्या डा0 सोमा नायर और शशि नायर के नेतृत्व में इस मानवीय कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, डा0 सोमा नायर और शशि नायर ने बताया कि श्री त्रिपुरा योग आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज की प्रेरणा से गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन के वितरण का कार्य प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment