उ0प्र निवासी मजदूर लाऐ जाऐगे वापस :-योगी

योगी जी की आंखों की कल्याणकारी घोषणा


उत्तर प्रदेश के ऐसे श्रमिक, कामगार तथा मजदूर बहन-भाई, जो अन्य राज्यों में निवासरत हैं और 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं, हम उन्हें वापस उनके घर पहुंचाएंगे। 


ऐसे लोगों की राज्यवार सूची तैयार करने सहित चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।


उत्तर प्रदेश में वापस लाए जाने से पूर्व इन श्रमिकों, कामगारों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराई जाएगी। तत्पश्चात, बस द्वारा सभी को इनके जनपदों में भेजा जाएगा।
हमारे श्रमिक और कामगार बंधु जिस जनपद में जाएंगे, वहां भी 14 दिन क्वारंटीन का समय पूरा करेंगे।


अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेल्टर होम/आश्रय स्थल को सैनिटाइज कर सभी के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाए।


14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने के उपरांत सबको राशन किट व ₹1000 के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल सप्त सरोवर मार्ग हरिद्वार की छात्रा जान्हवी ने किया जिला टॉप प्रदेश में पाया 15 स्थान

स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल की छात्रा ने किया जिला टॉप प्रदेश में पाया 15 स्थान शत प्रतिशत रहा विद्याल  का परीक्षा परिणाम  विद्याल...