उत्तराखंड के छात्रों की उपलब्धि


  • *शीघ्र ही वेबसाइट पर मिलेंगी कोविड-19 से जुड़ी जानकारियां*
    हरिद्वार 30अप्रैल  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कोरोना वायरस आपदा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी उपलब्ध कराने और राहत एवं बचाव कार्य से रूबरू कराने के लिए हरिद्वार के एक बीटेक छात्र ने अपनी सहपाठी के साथ मिलकर इस लाकडाउन अवधि का सदुपयोग कर एक बहुपयोगी वेबसाइट के निर्माण पर तत्पर हैं। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने गुरुवार को छात्र का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि दोनों छात्रों के द्वारा वेबसाइट निर्माण पर कार्य किया जा रहा है तथा इसके पूर्ण होने के पश्चात सरकार द्वारा अनुमोदित एवं स्वीकृति के पश्चात ही इसको लोकापर्ण किया जायेगा।अधिवक्ता अनुज शर्मा और बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑफिस इंचार्ज संध्या शर्मा के बेटे विनम्र शर्मा राजकीय कॉलेज द्वाराहाट में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने अल्मोड़ा निवासी अपनी सहपाठी हिमानी के साथ मिलकर कोविड-19 पॉइंट इन्फो के नाम से एक वेबसाइट का निर्माण को अन्तिम  रूप प्रदान कर रहा है। विनम्र शर्मा ने बताया कि इस वेबसाइट में अपने शहर से लेकर विश्व स्तर पर कोरोना की लाइव अपडेट उपलब्ध होगी। कोराना का इलाज ढूंढने के संबंध में चल रही तमाम रिसर्च, विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति, जरूरी निर्देश आदि भी वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे। इतना ही नहीं आरोग्य सेतु से लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष और पीएम केयर फंड पर भी इस वेबसाइट के माध्यम से संपर्क किया जा सकता सकेंगा। विनम्र शर्मा ने बताया कि कोरोना आपदा की घड़ी में डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी सभी कुछ ना कुछ योगदान कर रहे हैं। इसलिए उन्हें भी विचार आया कि जनहित में कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए, जिससे लोगों को लाभ मिले। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने विनम्र शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे मेधावी छात्र ही देश के कर्णधार हैं। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि विनम्र शर्मा का भविष्य उज्जवल है। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जनहित में वेबसाइट पर कार्य करने वाले विनम्र शर्मा एवं उसकी सहपाठी हिमानी वास्तव में बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही हमारे देश की आन,बान और शान हैं, क्योंकि यह युवा ही कोरोना जैसी महामारी पर नई नई खोज में तत्पर हैं। इस अवसर पर संजीव शर्मा महंत श्रीडोंगर गिरी, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, स्वामी मधुर वन, गुलशन टुटेजा, प्रतीक सूरी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...