व्यपार मंडल और व्यापारियों ने किया पुलिस का अभिनंदन

हरिद्वार 17 अप्रैल (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)     जिला एवं शहर ,युवा व्यापार मंडल हरिद्वार के पदाधिकारियों ,एवं व्यापारियों ने हरिद्वार शहर कोतवाली,हरकी पौडी पुलिस चौकी,खडखडी पुलिस चौकी पहुँच कर अधिकारियों एवं पूरी टीम का सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। 
इस संकट की घड़ी में खाकी वर्दी पहनकर सभी देवतुल्य पुलिसकर्मी इस समय अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना धरती पर उतरकर लोगों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं इन सभी देवतुल्य कोरोना फाईटरो का माल्या अर्पण कर हदय तल की गहराइयों से आभार प्रकट कर धन्यवाद  ज्ञापित किया।यह क्रम शहर में निंतर जारी है विभिन्न समाजसेवी संस्थाऐ पुलिसकर्मीयो,चिकित्सा कर्मीयो,परियावरण मित्रों का सम्मान और आभार प्रकट कर रहे हैं। नरसिंह भवन ट्रस्ट ने पुलिस के माध्यम से जरूरतंमद लोगों को भोजन वितरित करवा कर मानवीय कार्य कर रहा है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...