आरती कश्यप की पेंटिंग लोगों को कर रही है करोना से बचाव के लिए प्रेरित

हरिद्वार के पुरोहित समाज को समर्पित ये पेंटिंग:- आरती कश्यप
हरिद्वार 17 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल मे भी हरिद्वार के सभी पुरोहित बिना अपनी चिंता किये लोगो के कर्मकांड को पूरा करा कर लोगो का कल्याण कर रहे है। गंगा सभा के पूर्व महामंत्री रामकुमार मिश्रा ने समाज के सभी पुरोहितो का साधुवाद किया और बताया की उनकी टीम के द्वारा यहाँ एक पेटिग बनाकर शारीरिक दूरी बनाने का सन्देश दिया। 
इस पेंटिंग को कला गंगा आर्ट ग्रुप की आरती कश्यप के द्वारा एक रिस्क लेकर बनाया गया, इसको बनाना इसलिए थोड़ा मुश्किल रहा क्योंकी यहाँ खड़े होने का कोई निश्चित स्थान नही था उसके बावजूद भी आरती कश्यप और उनकी टीम ने पेंटिग को अंतिम रुप देकर कार्य पूर्ण किया रामकुमार मिश्रा ने आरती कश्यप और उनकी पूरी टीम, गंगा सभा ,एवं उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर अभिनंदन किया ।पेंटिंग कलाकार आरती कश्यप ने कहा कि ये पेंटिंगस तीर्थ पुरोहित समाज को समर्पित है और गंगा जी का आशीर्वाद लेने का माध्यम है जो गंगा सभा और पुलिस के सहयोग से सम्भव हो पाया। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...