अखण्ड ब्राह्मण सभा के स्वयं सेवक निरंतर करे है सेवा...
हरिद्वार 7 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जब से कोरोना महामारी ने देश में पाँव पसारे है तब से देशभर में रोजगार सब बन्द हो गए है सब से बड़ी मुसीबत गरीब परिवारों के भरन- पोषण की आयी है।
शहर में रहने वाले असहाय व जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए अनके संस्थाए आगे आयी है लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में अखण्ड ब्राह्मण सभा लगातार कार्य करी है प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा आदित्य झा ने जानकारी देते हुए बताया कि बनबसा ,चम्पावत ,नैनीताल ,हल्द्वानी में हमारे पदधिकारि निरंतर सेवा में लगे हुए है , कच्चा राशन, पका हुआ भोजन जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा रहा है जिसमे मुकेश जोशी , उमेश भट्ट, प्रेम प्रकाश भट्ट, हरीश पांडेय मुख्य भूमिकाएं निभा रहे है
उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में लगातार प्रयास किये जा रहे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक मदद पहुँचाई जा सके फिरोजाबाद में सभा के अध्यक्ष रवि पांडे के
नेतृत्व में बेहतर कार्य किया जा रहा है.।...
No comments:
Post a Comment