अल्मोडा बैंक ज्वालापुर के जन धन खातो में नहीं पहुँच रही है आर्थिक मदद

अल्मोडा को -आप्रेटिव बैक के जन धन खातो में नहीं पहुँच रही है आर्थिक मदद


 


ज्वालापुर गुरुद्वारा रोड स्थित अल्मोडा बैंक के जन धन खातेदार हो रहे परेशान 
ज्वालापुर 5 म ई  (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) प्रधानमंत्री जन धन खातो में केंद्र सरकार की ओर से मिल रही पांच सौ रुपये की आर्थिक सहायता ज्वालापुर गुरुद्वारा रोड स्थित अल्मोडा को-आप्रेटिव बैक के जन धन खातो में नहीं पहुँच रही है जिससे खातेदार रोज अल्मोडा कोआप्रेटिव बैक के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे है। जन धन खातेदारो का कहना है कि बैक के कर्मचारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं, बैक प्रबंधक भी खातेदारो को गुमराह कर परेशान कर रहे हैं।बैक की व्यवस्थाओ से परेशान ग्राहकों का कहना है कि बैक के कर्मचारी पास बुक तक में ऐंट्री करने में आनाकानी करते हैं और अब जन धन खातो में आर्थिक मदद नहीं पहुँच रही है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...