अल्मोडा बैंक ज्वालापुर के जन धन खातो में नहीं पहुँच रही है आर्थिक मदद

अल्मोडा को -आप्रेटिव बैक के जन धन खातो में नहीं पहुँच रही है आर्थिक मदद


 


ज्वालापुर गुरुद्वारा रोड स्थित अल्मोडा बैंक के जन धन खातेदार हो रहे परेशान 
ज्वालापुर 5 म ई  (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) प्रधानमंत्री जन धन खातो में केंद्र सरकार की ओर से मिल रही पांच सौ रुपये की आर्थिक सहायता ज्वालापुर गुरुद्वारा रोड स्थित अल्मोडा को-आप्रेटिव बैक के जन धन खातो में नहीं पहुँच रही है जिससे खातेदार रोज अल्मोडा कोआप्रेटिव बैक के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे है। जन धन खातेदारो का कहना है कि बैक के कर्मचारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं, बैक प्रबंधक भी खातेदारो को गुमराह कर परेशान कर रहे हैं।बैक की व्यवस्थाओ से परेशान ग्राहकों का कहना है कि बैक के कर्मचारी पास बुक तक में ऐंट्री करने में आनाकानी करते हैं और अब जन धन खातो में आर्थिक मदद नहीं पहुँच रही है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...