अनिरूद्ध भाटी के माध्यम से दिया गया ज्ञापन

रिटेनिंग वॉल के स्थान पर किया जाये पिलर का निर्माण : अनिरूद्ध भाटी
हरिद्वार, 11 मई। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में अण्डर पास निर्माण में रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर के निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने मेला अधिकारी व जिला अधिकारी से दीवार निर्माण रूकवाने की मांग की है। 
मेला अधिकारी व जिला अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा पावन धाम-सप्त सरोवर मार्ग को लिंक करने के लिए अण्डर पास निर्माण के निर्माण हेतु रिटेनिंग वॉल का कार्य प्रारम्भ किया था। जल भराव के दृष्टिगत क्षेत्रवासियों ने दीवार निर्माण का विरोध किया था। तब आपने स्वयं अधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया था तथा भविष्य में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु एनएचएआई के अधिकारियों को उचित योजना बनाने के लिए निर्देशित किया था। लॉकडाउन के चलते कार्य रूक गया था अब पुनः दीवार निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। 
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि लगभग 800 मीटर लम्बी यह दीवार उत्तरी हरिद्वार के लिए भविष्य में भारी परेशानी का सबब बन सकती है। विदित हो कि मोतीचूर, हरिपुर कलां, सप्त सरोवर मार्ग से आने वाला बरसाती पानी इसी क्षेत्र से गुजरता हुआ गंगाजी में समाहित होता है। वर्षाकाल में इस क्षेत्र में लगभग छह फीट पानी सड़कों पर बहता है जिसके चलते लगभग 4 माह यह क्षेत्र जल भराव की समस्या से ग्रस्त रहता है। इस रिटेनिंग वॉल के निर्माण से भूपतवाला के मुखिया गली, दुर्गानगर, कमल दास कुटिया, पावन धाम मार्ग, शिवनगर, रानी गली, मस्त राम गली, सप्तऋषि मार्ग में भीषण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। क्षेत्रवासियों की समस्या के दृष्टिगत रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर के माध्यम से अण्डर पास का निर्माण कराया जाना जनहित अति आवश्यक है। 
पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने मेला अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि स्थानीय क्षेत्रवासियों व व्यापारियों की समस्या के दृष्टिगत जल भराव की समस्या निदान हेतु एनएचएआई के अधिकारियों को इस संदर्भ में आदेशित करने की कृपा करें कि वह दीवार निर्माण से पूर्व जल भराव के समस्या के निदान हेतु ठोस कार्रवाई करें जिसके लिए उत्तरी हरिद्वार की समस्त जनता व व्यापारी आपके आभारी रहेंगे।
श्रीमहंत महेश पुरी, स्वामी नरेशानन्द, योगेश जी, अम्बूराम प्रजापति, अमर पाल प्रजापति, विजय पाल, स्वराज प्रजापति, मनोज कुमार, राजन, नीरज शर्मा, रूपेश शर्मा, मदन, आशु, सुरेन्द्र गिरि, अभिषेक गिरि, बंटी प्रजापति, विक्की, अनिता पाल, मोना, सौरभ शर्मा, वीर सिंह, मिथलेश, नरेश जायसवाल, रामकुमार, मोहित चौहान, रामपाल, गंगाशरण, नरेश चौहान, कमल, सुमित्रा, आशा, नितिन कुमार, कमलेश, निशा, ओमवती, कुसुम, संदीप, ओमप्रकाश, रामनरेश, सुमन भारती, सुशील पाल, चन्दन, सोनू, सुरेश, हार्दिक, नवनीत, हरिओम, शमित पाल, मनोज, चन्द्रकला, नूर हसन, सुरेश जोशी, काजल, गुड्डू, लक्ष्मी, मालती, टीटू, मूलचन्द, मनोज कुमार, टेकचंद, कुसुम, प्रमोद कुमार, नानक, दीपक, अंकुश, महेन्द्र, हार्दिक, चन्दर पाल, अभिषेक शर्मा, पप्पू आदि ने भी ज्ञापन में हस्ताक्षर कर दीवार के स्थान पर पिलर निर्माण की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...