अस्थि प्रवाह की अनुमति कही महामारी को निमंत्रण न बन जाए :-निकुंज पराशर

युवा तीर्थ पुरोहित  को  नहीं भा रही है सरकार की अस्थि प्रवाह की अनुमति :-निकुंज पराशर 


 हरिद्वार 10 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) अस्थिप्रवाह की सरकारी अनुमति  को  लेकर युवा तीर्थ पुरोहितो से राय जानने के लिए युवा तीर्थ पुरोहित निंकुज पराशर के विचार जाने उन्होने ने इस अनुमति को लेकर कहा कि अस्थि प्रवाह की अनुमति     दिलवाने  के लिए श्रेय किस किसको  दे  सभी को साधुवाद तथा बँधाई लेकिन  इससे लाभ-हानि का विचार किया जाए तो जहाँ हमने बमुश्किल अनुमति लेकर आने वाले यात्रियों को उत्तराखंड की सीमा पर होने वाली रूकावट दूर करके उनकी अन्यत्र (गढगंगा -शुक्रताल आदि) जाने  की संभावना को रोकने का प्रयास किया है वहीं  इसी अनुमति में शामिल ऋषिकेश में अस्थिप्रवाह का उल्लेख होने से वहाँ जाने वालों को हम कैसे रोक पाएंगे जो सनातन परंपरा के विरूद्ध है लेकिन  हम अपने जिजमानो को  शान्ति कुंज की ओर जाने के बढते प्रवाह को बाधित करने का प्रयास भी नहीं कर पाए हैं 
अब दूसरी ओर हरिद्वार में इस दौरान आने वाले यात्रीयों की अल्प मात्रा से हो सकता है हम पुरोहित न्यूनाधिक धन प्राप्ति भी कर सकते हैं लेकिन यात्रियों के आवागमन से होने संभावित संक्रमण के खतरों को पूर्णतः सुरक्षात्मक तरीकों से बचे रहने की व्यवस्था शायद सब पुरोहित एवं गुमास्ते लांगरी तथा घाटों पर कार्य करने वाले हमारे युवा नहीं कर पांएगे साथ ही हमारी स्वाभाविक स्वछंदता भी खतरे को बढा सकती है 
अतः इस वैश्विक महामारी के संक्रमण काल में हमें धैर्य रखना ज्यादा ठीक महसूस होना चाहिए था लेकिन हमने उतावलापन दिखाते हुए कही महामारी को तो निमंत्रण नहीं दे दिया है यह भी विचारणीय प्रशन है और सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए ।
निकुंज पराशर ने कहा कि  हम सबको अत्यंत सावधान रहना है साथही हमारी कोशिश होनी चाहिए कि यात्री अभी ना आए सभी पर जिजमानों के फोन आ रहे होंगे यथासम्भव उन्हें समझाने का प्रयास करें अभी कुछ दिन रुक जाएं ,अपने घर रहे सुरक्षित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...