अवैध शराब के साथ पकड़े गए तस्कर

लक्सर, 1म ई (गोपाल कुंडलीवाल (संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर)  थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक  लक्सर  के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण   के रोकथाम हेतु प्रभावी लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु चौकी इंचार्ज ब्रह्मदत्त बिजलवान, उप निरीक्षक उपेंद्र,  कांस्टेबल विकास चौकी क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था ड्यूटी में तैनात  थे। इसी दौरान शांति व्यवस्था ड्यूटी कांस्टेबल पवन द्वारा अवगत कराया गया की मोटरसाइकिल संख्या यूके 08 एसी 4181 में कच्ची शराब खानपुर से गोवर्धनपुर की तरफ आ रहा है इस  सूचना पर जैसे ही चेकिंग करते हुए नियामतपुर पुलिया के पास पहुंचे वाहन संख्या UK 083 41 81 चेक करने पर पाया कि अंकित पुत्र जगदीश निवासी ग्राम प्रहलादपुर जितेंद्र पुत्र वीर सिंह निवासी प्रहलादपुर से लगभग 40 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना खानपुर मैं मुकदमा अपराध संख्या 67/2020,धारा 60/ 72 दर्ज कर वाहन संख्या uk08 AC 4181 सीज किया गया।चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त बिजलवाण ने कहा कि पुलिस हर मोर्चे पर चाक चौबंद है, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुस्तैद है ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...