समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के नेतृत्व मे निंतर हो रहे है मानवीय कार्य
*कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ अभियान लोकडाउन की सम्सयाओ को मात दे रही सामाजिक संस्थाएं | इसी दिशा में सुरक्षा के उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिक महासभा के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, प्रमोद शर्मा –सांसद प्रतिनिधि भाजपा एवं संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष के डी गुप्ता, अध्यक्ष के सी शर्मा, चौ चरण सिंह एवं श्री राम गुप्ता द्वारा सिडकुल मेन्यूफेकच्युरर्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की प्रेरणा से धरातल पर कार्य कर रही सामाजिक संस्थाओं एवं चिकितसाल्य - श्री प्रवीण अरोड़ा -भारत विकास परिषद, योग माता पायलट बाबा हॉस्पिटल, अवधूत मंडल आश्रम, आर्य समाज मंदिर आदि को फेस शील्ड, मास्क, साबुन एवं सेनेटाईजार आदि दीपक छाछर के माध्यम से जरुरत मंद लोगो को मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदान किये गये |*
No comments:
Post a Comment