सावक मंच के सेवा कार्य निरंतर जारी
हरिद्वार 5 म ई ( गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भाजपा नेता एवं सावक मंच के संयोजक चंद्रमोहन कौशिक के नेतृत्व में आज घर की महिलाओं ने मध्यमवर्गीय परिवारों में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए राशन किट बनाई !
चंद्रमोहन कौशिक ने बताया की वैश्विक महामारी के संकट काल में नया दिन नया सवेरा नए जोश के साथ जनसेवा जारी है आज परिवार की महिलाओं मे धर्म पत्नी ,बेटी ,भाभी ,भतीजी ,ने मिलकर मध्यमवर्गीय जरूरत मंद परिवारों के घर-घर राशन पहुंचाने के लिए राशन किट बनाई है! राशन किट में आटा चावल मिर्च मसाले दाल तेल आलू की पैकिंग की गई है !घर की महिलाओं की जनसेवा समर्पण एवं अपने सभी भाजपा और सावक मंच के कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा की जा रही जनसेवा की भावना को हृदय की गहराइयों से नमन करते हुए सभी का आभार व्यक्त करता हूं !
भोलेनाथ की कृपा से हमारे द्वारा प्रत्येक दिन लगभग 150 जरूरत मंद मध्यम वर्गीय परिवारों के घर राशन पहुंचाया जाने का क्रम जारी है जनसेवा में सहयोग करने में सावक मंच संरक्षक विशन लाल शर्मा जिलाध्यक्ष कीर्ति कांत त्रिपाठी करुण मदान युवा जिला अध्यक्ष शिवम कौशिक अनुज मित्तल पीयूष कौशिक अकाश वशिष्ठ आयुष शर्मा गगन नामदेव संजय गुप्ता जितेंद्र यादव भजन सिंह सुनील कोरी चंद्रशेखर कौशिक आदि ने सेवा की!
No comments:
Post a Comment