भूखा न रहे कोई यही है हमारा प्रयास :-जगदीश लाल पाहवा

*हेल्पिंग हैंड्स के आधार पर कार्य कर रहे हरिद्वार की सामाजिक संस्थाएं*


*कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर मानवता की मिसाल कायम कर रहा है | ऐसे में हरिद्वार की समाजिक संस्था राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति द्वारा क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है  |*


*इसी दिशा में आज संस्था के पदाधिकरी, संरक्षक – जगदीश लाल पाहवा, अध्यक्ष- महेश गौड़, महामन्त्री विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ समाज सेवी रमेश भाई ठाक्कर जी द्वारा  राशन मुहैया कराने के उद्देश्य से जिलाध्यक्ष महिला मौर्चा भाजपा श्रीमती रीता चमौली एवं समाजसेवी रेणु शर्मा जी को 15 परिवारों की भोजन व्यवस्था हेतु 15 बेग राशन व स्वछता एवं सुरक्षा हेतु साबुन एवं मास्क जरुरतमंद लोगो के वितरण हेतु प्रदान किये गये |*


*राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिती के अध्यक्ष महेश गौड़ जी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान से हरिद्वार में फंसे यात्रियों / प्रवासियों की रहन - सहन की व्यवस्था हेतु धर्मशालाओ द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है संरक्षक जगदीश लाल पाहवा जी ने कहा कि संस्था द्वारा भोजन व्यवस्था एवं सुरक्षा हेतु निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है |*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...