बिंग भगीरथ का मानवीय कार्य

 विष्णुलोक कालोनी में राशन वितरण के दौरान एस॰डी॰एम॰ श्रीमति कुसुम चौहान जी द्वारा बीइंग भगीरथ के अध्यक्ष शिखर पालीवाल जी को सूचना मिली की एस॰डी॰एम॰ ऑफिस में लखीमपुर से आये हुए मजदूर परिवार के एक बालक की अचानक तबियत खराब हुई है तभी शिखर पालीवाल जी ने अपनी गाड़ी से बालक को रामकृष्ण मिशन में स्वामी दयाधिपानंद जी के माध्यम से तुरन्त नि: शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाकर बालक को ऋषिकेश  एम्स के लिये रेफर किया। शिखर पालिवाल जी टीम के साथ बालक को एम्बुलेंस द्वारा खुद एम्स में भर्ती करवाकर आये ओर परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की ।परिवार के मुखिया का दर्द और बालक को अस्वस्थ देखकर शिखर पालीवाल भावुक हो गये ओर परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
शुभम विश्नोई, शुभम सेनी, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा व राहुल गुप्ता ने साथ दिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...