छः माह की स्कूल फीस हो माफ

6 महीने की फीस माफ करे सभी स्कूल :-आदित्य झा 


हरिद्वार 17 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है । सभी तरह के काम धंधों सहित स्कूल और कॉलेज भी बंद पड़े है लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया वहीं लॉकडाउन में मिल रही छूट के बाद अभिभावकों के सामने स्कूल खुलने पर फीस भरने का संकट खड़ा हो गया था। लेकिन प्रदेश सरकार के हस्तक्षेप के बाद स्कूलों ने स्कूल फीस माफ करने की घोषणा की लेकिन अब ट्यूशन फीस के नाम से अवैध वसूली शुरू कर दी है।


अखण्ड ब्राहम्ण सभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य झा ने बताया लॉक डाउन में स्कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन पढाई के नाम पर ट्यूशन फीस की मांग की जा रही है  जिन स्कूलों की फीस 1500 रुपए प्रतिमाह थी वो अब ट्यूशन फीस के नाम पर 2000 रुपये वसूल रहे है
मुसीबत तो उस गरीब वर्ग की आ गयी है जिनके माँ बाप मजदूरी कर के अपनी आजीविका चलाते थे बच्चो को पढ़ा लिखा कर अपना भविष्य उन में देखते थे । लेकिन अब कोरोना ने उनका रोजगार छीन लिया है स्कूलों ने फीस के नाम पर उनका भविष्य अंधकारमय कर दिया है।
सरकार से मांग की जाती है कम से कम 6 महीने तक की सभी तरह की फीस माफ कर स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के राहत प्रदान करे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...