देव दूत बनी हुई हैं मित्र पुलिस (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)

इस वैश्विक महामारी में खाकी वर्दी पहन हरकी पौडी पर उतरे देवदूत 
   दुसरे प्रदेशों से अस्थिया लेकर हरिद्वार आ कर अस्थि प्रवाह कर पिर्त तर्पण करने आने वाले यात्रियो एवं कर्म कराने वाले तार्थ पुरोहितो के लिए हरकी पौडी चौकी प्रभारी अरविंद रतूडी और कास्टेबल मुकेश डिमरी केंद्र सरकार की गाईड लाईनस सोशल डिस्टेनसिग का पालन कराने के लिए हरकी पौडी स्थित अस्थि प्रवाह घाट पर स्वयं अपने हाथ में पेन्ट की बाल्टी उठाकर गोले बनाते दिखे ,जब हमने चौकी प्रभारी से इस बारे बात की और कहाँ के ये जो कार्य आप कर रहे है ये आप स्वयं ना कर किसी और से भी करा सकते थे,वैसे ये गोले बनवाने की जिम्मेदारी तो पुरोहित समाज या गंगा सभा की थी तो आप स्वयं ही कर रहे है तो उन्होने जो उत्तर दिया उसे सुनकर आप भी उनको सैल्यूट करने से अपने आप को रोक नही पायेगे उन्होने जवाब मे कहाँ गंगा हमारी माँ है और ये मेरा सौभाग्य है की  इस वैश्विक महामारी के समय अपनी माँ केे चरणों में रहकर सेवा करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है और जितना फर्ज इस कार्य को लेकर पुरोहित समाज और गंगा सभा का है उतना ही हमारा भी है तो इसलिए मैने गोले बनाने का कार्य स्वयं ही करना उचित समझा।मित्र पुलिस को सलाम


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...