गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट निरंतर से़वा में समर्पित

गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने अन्न वितरण के 30 दिन किये पूर्ण


एक माह में दस बार अभियान चला कर जरूरतमंदो को राशन किया वितरित 


हरिद्वार 9 म ई  (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) तीर्थ नगरी हरिद्वार मे वर्ष 2009 से निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं लोकप्रिय साप्ताहिक समाचार पत्र गोविंद कृपा और 'गोविंद कृपा वेब पेज' के समाजसेवी प्रकल्प, 'गोविंद कृपा अन्न क्षेत्र ' एवं गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से करोना महामारी के चलते जरूरतमंदो को विगत एक माह से राशन वितरित किया जा रहा है। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा और गोविंद कृपा समाचार पत्र, वेब पेज के सम्पादक संजय वर्मा ने अपने शुभचिंतको, मित्रों और दानदाताओ का आभार प्रकट करते हुए बताया कि संस्था ने ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद जी महाराज की शिष्या सोमा नायर और शशि नायर दिल्ली निवासी, एडवोकेट लक्ष्मी सिंह, राजन सिंह, पुणे निवासी, हरिद्वार निवासी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, डा0 वी0बी0 शर्मा, एस एम जे एन पीजी कालेज के पूर्व वाणिज्य विभाग प्रमुख एस के कुलश्रेष्ठ, गंगा माता आई हास्पिटल के फाऊंडर ट्रस्टी और पूर्व सचिव ओ पी बंसल के सहयोग से विगत एक माह में 10 बार अभियान चला कर जरूरतमंदो को राशन वितरण किया,। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा, सचिव एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर और कोषाध्यक्ष गगन नामदेव ने सभी सहयोगीयो का आभार प्रकट करते हुए बताया कि यह मानवीय कार्य निरंतर जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य इंटर कालेज बहादराबाद में आयोजित की गई युवा संसद

हरिद्वार /बहादराबाद  भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के आह्वान  पर (आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद) में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। ...