हरिद्वार ट्रेवल एशोसिएशन का मानवीय कार्य

हरिद्वार 15 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के संरक्षक सरदार हरमोहन सिंह की अध्यक्षता मे मध्यप्रदेश से आये यात्रियों  संजीव सिंह व उनके 10 साथी जो कि लॉक डाउन होने से हरिद्वार में ही फंसे रह गए थे कि मदद करते हए उन्हें आज दतिया मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया ।
एसोशिएशन के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश से आये यात्री यहाँ फसे हुए थे जो हमारे सम्पर्क में आये व इनके पास पैसे भी नही थे जिनसे मिश्रा ट्रेवल की तरफ 1 टेम्पो ट्रेवल  सिर्फ डीजल खर्च व चालक खर्च लेकर उनकी मदद करते हुए रवाना किया गया ।
वरिष्ठ ट्रेवल व्यवसायी सुनील जैसवाल द्वारा  यात्रियों के लिए रास्ते में कुछ खाने व पीने के पानी की व्यवस्था की गई जिस पर सभी यात्रियों ने उनका आभार व्यक्त किया ।
एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने दोनों व्यवसायियों की सराहना करते हुए कहा आज श्री बद्रीनाथ धाम जी के कपाट भी खुले है हम माँ गंगा जी व भगवान बद्री विशाल जी से प्रार्थना करते है के जल्द से जल्द कोरोना महामारी का अंत हो और उत्तराखंड सरकार जल्द चार धाम यात्रा शुरू करे ।
एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने सभी व्यवसायियों को साधुवाद देते हुए केंद्र व राज्य सरकार से  दो साल टैक्स माफी, एक साल इंश्योरेंस व बैंक किश्त माफी के साथ कमीशन पर काम करने वाले ट्रेवल व्यवसायियों के लिए भी राहत पैकेज की मांग को दोराहा ।।
इस अवसर पर  : संरक्षक  सुरेश ठाकुर , संरक्षक भगवत शर्मा अर्जुन सैनी, आशीष पंत अनुज सिंघल विनोद सैनी, सुरेंद्र जैन अरविंद खनेजा , रणजीत सिंह, अवतार सिंह, राजू मनोचा निर्मल ढिल्लन, आशीष वर्मा, ठाकुर शंभू सिंह ,मनीष पंत, सुनील सैनी ,विक्की शर्मा ,उमेश दरोगा राधेश गुप्ता, पवन ,विशु छाबड़ा बबलू ठाकुर, हिमांशु वर्मा,गोपाल छिब्बर ,कपिल हंस ,काकू गुप्ता
पंकज नेगी , अनूप मनोचा, मुकेश मनोज डॉल्फिन ,  अखिलेश आदि उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...