*सक्षम संस्था समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल की हरिद्वार शाखा के माध्यम से सामाजिक संस्थाओ को जरूरतमंद लोगो हेतु मुहैये कराएं राशन किट, मास्क, साबुन एवं सेनेटाईजार*
*कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ सामाजिक संस्थाए हर क्षेत्र में मानव सहयता की दिशा में मिसाल साबित हो रही है एवं पुण्य का कार्य कर रही है | इसी दिशा में राशन वितरण, स्वछता एवं सुरक्षा के उद्देश्य से सक्षम संस्था हरिद्वार के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, डॉ पवन सिंह मधुसुदन आर्य, एवं नेहा मलिक द्वारा हरिद्वार में जनसेवा कार्य करी रही सामाजिक संस्था मैत्रीय कन्या गुरुकुल व मातृछाया अनाथालय संस्था एवं शिक्षण संस्थान को 10 राशन किट , आर्य समाज मंदिर में महामंत्री आर्य सूर्य प्रकाश जी व ब्राह्मण महासभा हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अधीर कौशिक जी को मास्क, साबुन एवं सेनेटाईजार आदि जरुरत मंद लोगो को मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदान किये गये |*
No comments:
Post a Comment