जिला पर्यटन अधिकारी से मिले ट्रेवल एजेन्ट


 हरिद्वार 13 म ई  (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के सदस्यों ने संरक्षक भगवत शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नोटियाल से मुलाकात की ।
संरक्षक भगवत शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी सहायता की बात की जा रही हैं उससे व्यवसायियों में एक उमीद जगी है अन्यथा सभी पर्यटन से जुड़े हुये व्यवसायी आज कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा न चल पाने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं यदि जल्द सरकार की तरफ से मदद नही मिली तो व्यवसायी की हालत भूखों मरने की आ जायेगी ।
एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा पर्यटन अधिकारी से बात करते हुए बताया कि आज ट्रेवल व्यवसायी की गाड़िया लगभग  2 माह से बंद है व नवम्बर माह से ट्रेनें बंद होने के कारण यात्री नही आने से व्यापारी आज बैंक की किश्तों , टैक्स व इंश्योरेंस जैसे खर्चो को वहन नही कर पा रहा है इसके लिए सरकार की तरफ से राहत दी जानी ही चाहिए ।
एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा की सरकार द्वारा जो भी सहयोग किया जाए उसमे सभी व्यापारियों को शामिल किया जाना चाहिए जिसमे ट्रेवल एजेंट जो सिर्फ कमीशन पर ही गुजर बसर करते है के सहित सभी वाहन स्वामियों , चालको आदि को भी शामिल किया जाना चाहिए जिससे सभी को लाभ मिल सके ।
जिला पर्यटन अधिकारी श्री मति सिमा नोटियाल ने कहा कि अभी सरकार की तरफ से जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे हम उन्हें एसोशिएशन के साथ साझा कर समन्वय बना कर ही कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 
अर्जुन सैनी ,आशीष पंत ,अनुज सिंघल ,सुरेंद्र जैन ,अरविंद खनेजा धर्मेंद्र मिश्रा ,राजू मनोचा ,निर्मल ढिल्लन ,आशीष वर्मा ,मोटू,भुवन गोस्वामी, काकू गुप्ता, सुनील सैनी ,विक्की शर्मा ,उमेश दरोगा राधेश गुप्ता ,विशु छाबड़ा, बबलू ठाकुर , गोपाल छिब्बर, प्रीतम सिंह ,कपिल हंस ,पंकज नेगी, अनूप मनोचा, मुकेश मनोज डॉल्फिन ,गुड्डू ,रमेश ,अखिलेश आदि व्यवसायी भी उपस्थित रहे ।।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...