पार्षद विनीत जौली के संयोजन में करोना योद्धाओ का हुआ सम्मान
हरिद्वार 5 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) नगर निगम के पार्षद विनीत जौली के संयोजन मे ललतारौ पुल के पास करोना योद्धाओ का सम्मान किया गया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पीआर ओ मोहित,पार्षद अनिरुद्ध भाटी,शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल ब्रजवासी,उपाध्यक्ष सतेन्द्र झा,युवा शहर व्यापार मंडल सुमित श्री कुंज,महामंत्री विक्की आडवानी,युवा भाजपा नेता किशन बजाज,गगन नामदेव ,विशाल गोस्वामी,दिनेश पांडेय,आदित्य झा,चन्द्रकात पाडेय,गोपी चन्द,नितिन त्रिवाल,सचिन त्रिवाल,विक्की जाटव आदि व्यापारी नेता एवं भाजपा नेता, कार्यकरता मौजूद रहे सभी कोरोना वोरियरस ,व्यापारी नेताओ,वार्ड के कार्यकरताओ का पुष्प वर्षा कर उत्साह वर्धन किया गया।
No comments:
Post a Comment