लाक डाउन के समय चोर हुए सक्रिय (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)

खडखडी क्षेत्र में चोरी की घटना से व्यपारी सकते में


सुबह खड़खड़ी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब पता चला कि रात में तीन दुकानों में चोरी की घटना हो गई इनमें दो दुकाने परचून की तथा तीसरी टेलीकोम की है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए  स्थानीय पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर पहुँचे व्यापारी नेता अजय अरोडा ने घटना को चिन्ताजनक बताया भाजपा मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर ,व्यापार मंडल के शिव कुमार कश्यप, बल्केश राजौरिया, महेश गौड़ पार्षद महावीर वशिष्ठ  व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा  व महामंत्री गौरव सचदेवा ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने कहा कि चोरी की घटना  दुकान के बाहर रखे काउंटर से हुई है और 4-5 हजार के समान की चोरी बतायी गई है फिर भी वो इसको लेकर चिंतित है सीसी टीवी की मदद से इसकी जाँच का प्रयास करेंगे और भविष्य मे ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए व्यापार मंडल के सहयोग से रात्रि गश्त बढाई जायेगी


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...