महामाया वैष्णो देवी ट्रस्ट ने जरूरतमंदो को वितरित किया राशन


*कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लॉक डाउन के दौरान हर प्रदेश में हर शहर में सभी लोग अपने अपने स्तर पर मदद कर रहे है | ऐसे में हरिद्वार ज्वालापुर से महामाया वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा भी लॉकडाउन के चलते निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है | इसी दिशा में आज संस्था के पदाधिकारी  अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, महामंत्री – प्रेम कुमार नारंग, कोषाध्यक्ष – जगदीश भटेजा, कार्यकारी अध्यक्ष – राजकुमार अरोड़ा, उपाध्यक्ष - प्रवीण कुमार कुमार व राम अहूजा एवं दीपक छाछर द्वारा आर्य नगर सभासद सपना शर्मा जी को जरुरतमंद लोगो की भोजन व्यवस्था हेतु 15 राशन किट व स्वछता - सुरक्षा हेतु साबुन, मास्क एवं सेनेटाईजार प्रदान किये गये |*


*अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा जी ने बताया कि समिति निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रही है एवं समिति के सभी पदाधिकारी पूर्ण सहयोग एवं निष्ठा से लॉक डाउन के दौरान सेवा कार्य में जुटे हुए है तथा आगे भी इसी प्रकार समिति द्वारा जरुरतमंद लोगो की मदद की जायेगी |*   


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...