मोदी का राहत पैकेज

राहत पैकेज सतत् विकास की दिशा में मील का पत्थर : रविंद्र पुरी
हरिद्वार 13 मई
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बीस लाख करोड़ रूपए का राहत पैकेज जारी करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारी भरकम राहत पैकेज की घोषणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देशवासियों के दिलों में उनका सम्मान और बढ़ गया है। राहत पैकेज की घोषणा होने से निराश हो चुके लोगों में आशा की किरण जागृत हुई है। राहत पैकेज जारी होने से अर्थव्यवस्था एवं कुटीर उद्योग धंधों, हस्तकला, एवं एम एस एम ई को गति मिलेगी। राहत पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी को बढ़ाने और देश के बने हुए उत्पादों के प्रचार और प्रसार करने का जो आह्वान किया है उससे भारत के लोगों की आत्मनिर्भरता व कार्यक्षमता बढ़ेगी। श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ की धनराशि देश के लिए राहत एवं अवसर का काम करेगी। देशवासियों में उत्साह का संचार होगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान से भारत सशक्त भारत बनेगा और देश कोरोना जैसी बड़ी से बड़ी आपदा से लड़ने के लिए भी मजबूत होगा। श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा यदि भारत के लोग अपनी एकता का परिचय नहीं देते और कोरोना जैसी आपदा से लड़ने को तैयार नहीं होते तो हमारे देश का भी वही हाल होता। जो दुनिया भर के देशों में देखने को मिल रहा है। सेवा भाव से हम जो काम करते हैं उसका फल सकारात्मक ही आता है। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए यह आर्थिक पैकेज एक संजीवनी का काम करेगा। निराश एवं हताश हो चुके लोगों में आशा और उमंग का संचार होगा। लोगों को आत्मनिर्भर बनने और कोरोनावायरस से लड़ने की शक्ति का संचार होगा । गरीब किसान मध्यमवर्गीय व्यापारी के हितों को भी इस राहत पैकेज में शामिल किया गया है।  इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, स्वामी मधुबन, हेमंत टुटेजा, प्रतीक सूरी आदि ने भी राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...