मूक प्राणीयो पर दया करो, इन भी उसी परमात्मा का अंश है जो हममे है

फी़ड स्ट्रेय ऐनिमल संस्था कर रही है मूक जानवरो की सेवा और देखभाल 



         सडको पर लावारिस कुत्तो, गाय, नंदी आदि का इलाज और भोजन की कर रही है व्यवस्था 


हरिद्वार 3 म ई (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) लाक डाउन के चलते जँहा बडी सारी संस्था लोगों को भोजन वितरित कर रही है वही राम नगर के युवाओ की संस्था 'फीड स्ट्रेय ऐनिमल ' शंकर आश्रम से लेकर आर्य नगर चौक तक मूक प्राणीयो गाय, नंदी, कुत्ते, बिल्ली, बंदर आदि को भोजन, चारा और पक्षियों को दाना दे कर प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं और इस मुश्किल की घडी में बिमार जानवरों का इलाज भी कर रहे है। संस्था के पदाधिकारीयो में नवदीप अरोड़ा, कंवलजीत कौर, सागर अरोड़ा, सिमरन आयुषी साहु, आराध्या, अदिति चौहान, प्राची गर्ग, ए के सैनी, शिल्पा, शिवम् जग्गी, गैरी टंडन, अंकित शर्मा, गौरव शर्मा, लक्ष्य नांरग आदि अपनी टीम के साथ राम नगर के आसपास के क्षेत्रों में मूक, लावारिस पशुओं के लिए देवदूत बन कर सेवा करते नजर आ रहे है ऐसे युवाओ को गोविंद कृपा परिवार की ओर से साधुवाद और शुभकामनाएं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...