नगर निगम की घोर लापरवाही का शिकार मानसरोवर मार्केट

गंदगी के ढेर में तबदील हुआ मानसरोवर मार्केट :-सत्येंद्र झा


हरिद्वार 4 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  इस वैश्विक महामारी संकट काल के समय हरिद्वार की जान कहे जाने वाला मोती बाजार स्थित होटल मानसरोवर मार्केट बना आवारा पशुओं का वोकिग  पलैस आवारा पशुओं ने मलमूत्र कर एक और महामारी को न्योता दे रखा है मोती बाजार के अध्यक्ष सतेन्द्र झा  का कहना है की नगर निगम के अधिकारी एवं मेयर प्रतिनिधि से कई बार व्यक्ति गत मुलाकात कर इस स्थिती से अवगत कराया जा चुका है लेकिन  जब से लाकडाउन हुआ तब से आज तक भी किसी ने सुध नही ली,बाजार के अध्यक्ष का कहना है की यहाँ जितने भी दुकानदार है सभी नगर निगम हरिद्वार को तय टैक्स और सफाई शुल्क समय पर अदा करते है इस सबके बावजूद फिर भी मेयर और नगर  निगम अधिकारी इस जगह से  किस बड़ी महामारी होने का इंतजार देख रहे है


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...