पंच वर्षीय योजना बन गई है क्या भूमिगत बिजली योजना ?

विद्युत विभाग की लापरवाही कहीं बन न जाऐ दुर्घटना का सबब


हरिद्वार 10 म ई(गगन नामदेव, संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  अपर रोड़ पर कछुआ चाल से चल रहे भूमिगत विघुत कार्यों में गड्ढों के साइडों में सुरक्षा की द्रष्टि से लगाये जाने वाले लाल   बैरिकेडिटो को कर्मचारियों द्वारा उठा लिया गया और उन गड्ढों को खाली छोड़ दिया अब वहां पर कोई भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं है विभाग से सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी  अनदेखी कर शायद किसी बड़ी दुर्घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है और गड्ढों को खुला छोड़ कर अन्य और जगहों पर काम चला रखा है ऐसे में अगर कल को कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा विभाग  या फिर इस कार्य को करा रहा ठेकेदार अपर रोड से निकलने वाले लोग इन दिनों भी मुश्किलों से दो चार हो रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...