उत्तराखंड पुलिस का मनवीय कार्य, यूपी के शुक्रताल- उत्तराखंड बोर्डर पर फंसे लोगों को घर से
बनवाकर भोजन करवाया
अपने घरों को पैदल लौट रहे,मजदूरो,महिलाओ और बच्चों को सोशल डिस्टेंश कायम रखते हुए भोजन करवाया
हरिद्वार 6 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) यूपी के मुज्जफ्फर नगर और उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बोर्डर पर शुक्रताल के निकट पैदल अपने घरों को जा रहे भूखे, प्यासे मजदूरों,महिलाओ और बच्चों को उत्तराखंड पुलिस ने भोजन करा कर मानवीय कार्य किया है जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। उत्तराखंड पुलिस के काँन्सटेबल पवन कुमार,सुधीर चौधरी ,सुरेंद्र सिंह चौहान और मोनू चौधरी की ड्यूटी आज कल शुक्रताल उत्तराखंड बोर्ड पर चल रही हैं। वहाँ पर 21 लोगों का दल पैदल चलते हुए पहुंचा जिसमें दिल्ली से लौटते मजदूर, महिलाऐ और बच्चे शामिल थे जो भूखे, प्यासे और थकान से निढाल हो चुके थे ऐसे में उत्तराखंड पुलिस के इन दयालु काँन्सटेबलो ने अपने घरों से भोजन बनवाकर मानवीय कार्य किया और रास्ते के लिए अपने पास से रुपये देकर पुलिस का मानवीय चेहरा समाज और देश को दिखाया। पुलिस अधिकारीयो ने अपने जवानो का हौसला अफजाई की।
No comments:
Post a Comment