राशन डीलर हुए आतंकित

फर्जी अधिकारी के खिलाफ पुलिस से शिकायत 


फर्जी अधिकारी बनकर राशन डीलरों को ठगने का प्रयास हरिद्वार मंगलवार सुबह एक फोन कॉल ने पंचपुरी के करीब एक दर्जन सरकारी राशन डीलरों के होश उड़ा दिये। कॉलर ने अपने को उत्तराखंड अनुश्रवण मण्डल अधिकारी बताते हुए उनकी दुकान नम्बर और राशन कार्डों की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी शिकायत नेट से राशन कालाबाजारी की मिली है। उनके लाइसेंस को रद्द किया जा रहा है। यदि अपना लाइसेंस बचाना हैं तो लाखों रुपये खर्च करने होंगे। किसी से तीन लाख तो किसी से दो लाख मांगे गए। बाकायदा युवक ने एक खाता नंबर भी दिया। मामला संदिग्ध समझकर राशन डीलरों ने आपस में बात की और एकजुट होकर मामले की जानकारी जिला आपूर्ति विभाग को देते हुए कोतवाली नगर में अज्ञात कॉलर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया। उसकी आईडी व लोकेशन की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत करने वालों में प्रदीप अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, सुभाष जैन, महेश साहू, विशाल सैनी, यशपाल, विपिन शर्मा, पूनम, कांता प्रसाद थपलियाल, लक्ष्मी देवी, आशा शर्मा, चरण जीत, अतुल गुप्ता, गौर शंकर, त्रिलोक नाथ गोस्वामी, तीरथ लोधी आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...