Rsss का मानवीय कार्य

आरएसएस ने की पशिचम बंगाल जाने वाले यात्रियों के भोजन की व्यवस्था
हरिद्वार।
हरिद्वार से पशिचम बंगाल जाने वाले यात्रियों का आज भल्ला कॉलेज स्टेडियम में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद इन्हें अलग-अलग व्यवस्थाओं से इनके गृह राज्य भेजा जाएगा। सुबह से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आए पश्चिम बंगाल के यात्रियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भोजन- पानी वितरण किया। साथ ही यात्रियों को जाने के लिए वाहनों का इंतजाम व अन्य सुविधाओं मैं सहयोग भी किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शरद कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल से आरएसएस के कई कार्यकर्ता परिवार सहित हरिद्वार घूमने आ रखे थे। जो कि लॉक डाउन के दौरान यही फस गए इनके प्रतिदिन खाने व अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कर रहे थे। जिसमे होटल एसोसिएशन के भी सहयोग रहा। केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन में फंसे लोगों को अपने अपने घर जाने की मिली छूट से डेढ़ माह से फंसे यात्रियों के चेहरे खिल उठे। दो-तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आज लगभग सभी यात्रियों के जाने की व्यवस्था की गई। जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आज भल्ला कॉलेज स्टेडियम बुलाया गया था। शरद ने बताया कि कई संपन्न यात्री अपने खर्चे पर जाना चाहते हैं ,जबकि इनमें कई ऐसे भी लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा अपने जाने का खर्चा वहन नहीं कर सकते। ऐसे लोगों को भेजने की भी व्यवस्था सामूहिक रुप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह से आए लोगों को भोजन पानी नहीं उपलब्ध हो पाया था। इस समस्या को देखते हुए आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने संकल्प प्रकाश संस्था के सहयोग से इनके भोजन पानी की व्यवस्था की। भोजन के उपरांत स्वयंसेवको ने मैदान में फैली खाली पानी की बोतल व गंदगी को भी साफ किया।इस दौरान भोजन व्यवस्था में प्रभात कुमार, अमित शर्मा, नितिन, रितिक ,आदित्य, करण, मोहित,सुमन,यश आदि शामिल थे। आरएसएस द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था में सहयोग किए जाने पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल व रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ नरेश चौधरी ने प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...