सरकार का आभार

शहर एवं युवा व्यापार मंडल हरिद्वार के समस्त पदाधिकारियों ने मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और नगर विकास मंत्री मदन कौशिक का किया आभार प्रकट 
हरिद्वार 7 म ई  (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 
लाक डाउन के चलते हरिद्वार मे हिन्दू धर्म में अंतिम संस्कार के बाद अनिवार्य क्रिया अस्थि प्रवाह पर लगी रोक से जँहा पूरे देश में हिन्दू आहत था वही तीर्थ पुरोहित समाज की प्राचीन संस्था श्री गंगा सभा एवं शहर एवं युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी लगातार सरकार पर दबाव बनाये हुए थे कि कम से कम तीर्थ यात्रीयो को अस्थि प्रवाह करने की अनुमति दी जाए, उनकी माँग सरकार ने मान ली है उक्त जानकारी गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने एक विडियो संदेश के माध्यम से प्रदान करते  हुए बताया कि हरिद्वार के विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से सरकार ने  तीर्थ पुरोहित समाज,एवं शहर एव युवा व्यापार मंडल की मांग को शर्तो के साथ मान लिया है कि दो ही व्यक्ति एक ड्राइवर के साथ अस्थि प्रवाह करने आ सकते हैं। शहर व्यापार के अध्यक्ष कमल ब्रजवासी,महामंत्री राजीव पराशर,प्रदीप कालडा,एवं उपाध्यक्ष सतेन्द्र झा,युवा शहर अध्यक्ष सुमीत श्री कुंज ,महामंत्री विक्की आडवानी,राहुल शर्मा, संगीत मदान आदित्य झा,गगन नामदेव,विशाल गोस्वामी,आदि समस्त पदाधिकारीयो एवं व्यापारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और नगर विकास मंत्री मदन कौशिक का सनातन हिन्दू धर्म की आस्था को संरक्षण देने के लिए आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश लेने वाले नए छात्र छात्राओं का किया गया अभिनंदन

मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव  नवागंतुक छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और उपहार देकर किया गया अभिनंदन हरिद्वार 23 अ...