सीएम राहत कोष में सहयोग के पश्चात तुलसी मानस मंदिर का एक और सेवा कार्य

तुलसी मानस मंदिर ने ब्राह्मणो और जरूरतमंदो को वितरित किया राशन 


हरिद्वार  15 म ई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) श्री तुलसी मानस मंदिर के संस्थापक जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी जी महाराज ने लगभग 108 वैदिक ब्राह्मणों सहित अन्य जरूरतमंदों को 1 माह का राशन सहयोग स्वरूप दिया। 
   इस आपदा में समाज का हर वर्ग पीड़ित है। हरिद्वार में ब्राह्मण समाज के लोग भी इससे वंचित नहीं हैं। यह समाज पूजन पाठ करके अपना जीवकोपार्जन करता रहा है। परंतु 2 माह से कोई रोजगार न होने के कारण आर्थिक संकट इनके सामने भी है। इसी विषय का चिंतन कर स्वामी जी ने ब्राह्मणों सहित अन्य लोगों को संस्था की ओर से राशन भेंट किया। इस मौके पर महंत श्री कामेश्वर पूरी जी , सचिव प्रियनाथ तिवारी, बागेश्वर पांडेय, मुन्ना पांडेय, जटाशंकर दुबे, अंशु तिवारी, केवल पांडेय, सतीश, लालू,अभय,वासुदेव आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...