सेवा और जागरूकता साथ साथ

आज दिनांक 5 मई 2020 को *सर्व सेवा संगठन समिति* द्वारा *इशांत उपाध्याय जी* *की प्रेरणा से कराई गई #रोड_आर्ट से* क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने की पहल की गई। जिसे खड़खड़ी चौकी से आदरणीय वीरेंद्र नेगी जी सर, जितेंद्र जी सर, क्षेत्रीय पार्षद श्री अनिल वशिष्ठ जी तथा अन्य सभी पुलिसकर्मी महानुभावों ने सराहा। जिसके लिए हम इन सभी महानुभावों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं।
साथ ही विशेष धन्यवाद *श्री शिखर पालीवाल जी व बीइंग भगीरथ के स्वयंसेवी महानुभावों का* जिन्होंने हमारे आग्रह पर विशेष रूप से उपस्थित होकर हमें प्रोत्साहित किया। आज के इस कार्य में मुख्य रूप व्यवस्था सम्भालने और संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु
पंकज बंसल जी, राहुल बंसल जी, आनंद बड़थ्वाल जी,संजीव वर्मा जी ,वीरेंद्र जैन जी, राजकुमार अग्रवाल जी, तनुज माहेश्वरी जी, दीपक प्रजापति जी ,दीपक उपाध्याय जी, सचिन गोयल जी, नीरज पाल जी, मनोज चौहान जी, अजय बंसल जी, प्रमोद जायसवाल जी, प्रमोद गिरी जी,परदीप बहोत जी, ऋषभकांत गिरी जी, इशांत उपाध्याय, ऋषि चौहान, आशीष जैन आदि का विशेषाभार व धन्यवाद 🙏🙏


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...