चन्द्र मोहन कौशिक की टीम ने वितरित किया जरूरतमंदो को राशन
हरिद्वार 4 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक की टीम ने जरूरतमंद मध्यम वर्गीय परिवारों में राशन सामग्री पहुंचाने का क्रम जारी रखते हुए चिन्हित परिवारों मैं घर घर जाकर राशन पहुंचाया !
भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने बताया की भोलेनाथ की कृपा से संकट काल में अपनी सामर्थ्य अनुसार जनसेवा जारी रहेगी उन्होंने बताया कि मीडिया के एक साथी ने कहा कि राशन देते हुए फोटो खिंचवा कर भेज दो न्यूज़ अच्छी लग जाएगी मैंने उस मित्र का धन्यवाद करते हुए कहां की किसी की बुरे वक्त में बेबसी और लाचारी की फोटो उतार कर उसके स्वाभिमान और इज्जत को सरेराह नीलाम कर दूं इसकी इजाजत मेरी आत्मा मेरा जमीर मुझे नहीं देता हम तो निमित्त मात्र हैं हमसे करवाने वाले और करने वाले तो परमपिता परमेश्वर भोलेनाथ है !जय भोलेनाथ जय गंगा माता आप हमें शक्ति दो सामर्थ्य दो कि हम आपके बनाए इंसानों की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित कर सकें !आज के सेवा कार्य में सावक मंच जिलाध्यक्ष कीर्ति कांत त्रिपाठी, अमन कौशिक, केतन सहगल, युवा जिला अध्यक्ष शिवम कौशिक, अजय भारद्वाज, मनोज शर्मा वरिष्ठ नेता युवराज सिंह, आकाश वशिष्ठ,अनुज मित्तल संजय गोयल ,पीयूष कौशिक , रवि कुमार आदि ने घर घर राशन पहुंचाने में सेवा दी!
No comments:
Post a Comment