आपदाकाल में कांग्रेसजन कर रहे हैं ओछी राजनीति : अनिरूद्ध भाटी
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जन-जागरूकता अभियान से पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी की उपस्थिति में मां गंगाजी से की कांग्रेसियों की बुद्धि-शुद्धि की प्रार्थना
हरिद्वार, 07 मई। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवाह्न पर भाजपा कार्यकर्त्ता निरन्तर जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए मास्क व साबुन का वितरण कर क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं। वार्ड नं. 3 में अभियान के तीसरे दिन क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने आरटीओ तिराहा, पावनधाम मार्ग, शेर गली, स्वामी नारायण गली में घर-घर जाकर साबुन व मास्क वितरित किये।
जन-जागरूकता अभियान से पूर्व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी की उपस्थिति में मां गंगा जी से आपदा की घड़ी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कांग्रेसियों की बुद्धि-शुद्धि की प्रार्थना की।
इस अवसर पर पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ता निरन्तर सामाजिक कार्यों में जुटे हैं। हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने 23 मार्च से निरन्तर भोजन, कच्चा राशन, सेनेटाइजर, मास्क व साबुन का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया है जिससे समाज के कमजोर वर्ग को संबल मिला है।
उन्होंने कहा कि मदन कौशिक के कार्यों से कांग्रेसजनों को प्रेरणा लेते हुए जनता की सेवा करनी चाहिए। वर्तमान समय दोषारोपण व बयानबाजी का नहीं है। जनता के दुःख, दर्द में सहभागी बनने के स्थान पर कांग्रेसजनों का राजनीतिक रोटियां सेंकना उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी व मण्डल महामंत्री तरूण नैयर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक कुंठित मानसिकता के चलते आपदा के काल में भी ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवाह्न पर भाजपा कार्यकर्त्ता कोरोना योद्धाओं का सहयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां एक ओर बेहतर तरीके से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के छोटे से बड़े नेता केवल राजनीतिक रोटियां सेकने से बाज नहीं आ रहे हैं।
व्यापार मण्डल के शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का विरोध करने के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्त्ता गरीब के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी विकल राठी, अमित गुप्ता, दिनेश शर्मा, विनोद पाठक, सूर्यकान्त शर्मा, राघव ठाकुर, रूपेश शर्मा, देवेन्द्र गिरि, भारत नन्दा, प्रमोद पाल, सोनू पंडित, सुनील सैनी, आदित्य यादव, वासु पंडित, सतीश यादव, महेश प्रधान, प्रशांत पाल, राजेन्द्र यादव, रामदयाल यादव, सुखेन्द्र तोमर, जनेश्वर त्यागी, हंसराज आहूजा, गंगाराम पाल, नरेश पाल, अम्बूराम प्रजापति, विक्की प्रजापति, गुड्डू प्रजापति समेत अनेक कार्यकर्त्ताओं ने मां गंगाजी से कांग्रेेसजनों को आपदाकाल में सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
Subscribe To
सेवा कार्य
Featured Post
वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक
वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment