शासन -प्रशासन कृप्या ध्यान दें

अनजान भिखारी करोना कैरियर तो नहीं? 


   आजकल सम्पूर्ण हरिद्वार शहर में नए-नए मांगने वालों (भिखारी)  की एक भीड़ सी आ गई है जो कि बिना face mask के घूमते रहते हैं जिसमें ज्यादातर औरतें और बच्चे हैं । 
   कुछ लोगों ने इन्हें face mask पहनाए भी तो कुछ दूर जाकर वह इन face mask को ही फेंक देते हैं और जगह-जगह थूकते भी रहते हैं ।
    हम लोग दुकान पर कई सालों से बैठते आ रहे हैं हमने इन मांगने वालों को कभी नहीं देखा ।
      हरिद्वार में चारों और जगह-जगह इन जरूरतमन्दों के लिए भंडारे लगाये जा रहे है ।
    इनको हर जगह खाने पीने का सामान पैक करके दिया जा रहा है, फिर भी यह लोग गली- गली मोहल्ले - मोहल्ले और बाजारों  की दुकानों पर बिना फेस माक्स के घूम रहे हैं और भीख मांग रहे हैं । 
   घरों की घंटियां बजा कर जबरदस्ती मांग करते है ।
   दुकानों के सामने आकर जबरदस्ती बैठे जा रहे हैं और पैसे की व जो भी सामान आप खरीद रहे होते है उसकी मांग करते हैं  हरिद्वार का प्रशासन को इनकी जानकारी लेकर इन पर उचित कार्यवाही करनी चाहिये । 
   कोरोना जैसी महामारी के चलते यह लोग गली गली, मोहल्ले मोहल्ले में क्यों घूम रहे हैं कहीं इनको भी तो कोई बीमारी नहीं या किसी बीमारी के लक्ष्ण तो नहीं है प्रशासन से विनम्र आग्रह है कि कृप्या इस और विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए जनहितार्थ इस समस्या का निदान करने का कष्ट करें ।


गगन नामदेव (संवाददाता गोविंद कृपा )


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर एस एस ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

 * आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकला 25 टन कचरा*  हरिद्वार 20अक्टूबर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा आज...