शहर और युवा व्यापार मंडल ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिलकर किया आभार प्रकट

शहर एवं युवा व्यापार मंडल हरिद्वार के समस्त पदाधिकारियों ने कैबिनेट नगर विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार प्रकट कर ज्ञापन सौंपा


हरिद्वार 8 म ई (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  लाक डाउन के चलते हरिद्वार मे हिन्दू धर्म में अंतिम संस्कार के बाद अनिवार्य क्रिया अस्थि प्रवाह पर लगी रोक से जँहा पूरे देश में हिन्दू आहत था वही तीर्थ पुरोहित समाज की प्राचीन संस्था श्री गंगा सभा एवं शहर एवं युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी लगातार सरकार पर दबाव बनाये हुए थे कि कम से कम तीर्थ यात्रीयो को अस्थि प्रवाह करने की अनुमति दी जाए, उनकी माँग कल कैबिनेट की बैठक मे  सरकार ने मान ली  हरिद्वार के विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से सरकार ने तीर्थ पुरोहित समाज,एवं शहर एवं युवा व्यापार मंडल की मांग को  के मान लिया है।आज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी के कैम्प कार्यालय पर  शहर एवं युवा व्यापार मंडल का पदाधिकारी  शहर व्यापार मंडल  अध्यक्ष कमल ब्रजवासी के नेतत्त्व मे मंत्री से मुलाकात की  और उन्हे  इस वैश्विक महामारी मे लाक डाउन के चलते सभी व्यापारियों की आजीविका चलाने मे आ रही समस्याओं से अवगत करा कर ज्ञापन सौंपा और अस्थि प्रवाह की मंजूरी देने के लिए आभार प्रकट किया और केन्द्र,एवं राज्य सरकार से व्यापारियों के लिए किसी राहत पैक की मांग कराने हेतु बहुत विषयों पर चर्चा की गई जिससे व्यापारियों को इस विपदा के समय कुछ राहत दी जा सके जैसे राशन ,बिजली बिल,स्कूल की फीस,जी एस टी ,बैक ईएम आई आदि,केबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि हर सम्भव प्रयास किया भी जा रहा है केन्द्र और राज्य सरकार से मै हर सम्भव हरिद्वार के व्यापारियों के लिए राहत भरा पैकज के लिए प्रयास किया जा रहा है एवं जल्द से जल्द हरिद्वार को रेड जोन से बाहर कर  ओरेज जोन मे आते ही शहरी एवं नगर निगम श्रेत्रो की दुकाने भी जल्दी ही खुलवाने का आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया के हरिद्वार का हर छोटा बड़ा व्यापारी मेरा परिवारिक सदस्य है और मेरे रहते मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई भी समस्या होने नहीं दी जाएगी और कुछ जो रोज़ाना कमा कर अपने परिवार को पालने वाले जो भी छोटे दुकानदार भाई है उनके लिए जल्द ही राशन की व्यवस्था भी उनके द्वारा की जायेगी,इस तरह के कई विषयो पर माननीय मंत्री जी ने हर सम्भव मदद् के लिए आश्वासन दिया,मिलने वाले मंडल मे शहर महामंत्री राजीव पराशर,प्रदीप कालडा, उपाध्यक्ष सतेन्द्र झा, शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता,युवा शहर अध्यक्ष सुमीत श्री कुंज ,महामंत्री विक्की आडवानी, कोषाध्यक्ष रवि चौहान, मिडिया प्रभारी गगन नामदेव,राहुल शर्मा, संगीत मदान  आदित्य झा ,विशाल गोस्वामी,अर्चित चौहान,सूरज कान्त शर्मा, गौरव सचदेवा आदि समस्त पदाधिकारीयो एवं व्यापारियों ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक का सनातन हिन्दू धर्म की आस्था को संरक्षण देने के लिए मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सत्य साई स्कूल में आयोजित किया गया क्रिकेट मैच

ऋषिकेश 21 अक्टूबर श्री सत्य साई सेवा संगठन के  अखिल भारतीय अध्यक्ष  निमिष पांड्या  के निर्देशन एवं उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी अध्यक्ष डॉ किश...