तीर्थ पुरोहित समाज ने किया सरकार का आभार

उत्तराखंड सरकार ने दी हरिद्वार मे अस्थि प्रवाह करने की अनुमति :-तन्मय वशिष्ठ 
श्री गंगा सभा ने मुख्य मंत्री और नगर विकास मंत्री मदन कौशिक का किया आभार प्रकट 
हरिद्वार 7 म ई  (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 
लाक डाउन के चलते हरिद्वार मे हिन्दू धर्म में अंतिम संस्कार के बाद अनिवार्य क्रिया अस्थि प्रवाह पर लगी रोक से जँहा पूरे देश में हिन्दू आहत था वही तीर्थ पुरोहित समाज की प्राचीन संस्था श्री गंगा सभा लगातार सरकार पर दबाव बनाये हुए थी कि कम से कम तीर्थ यात्रीयो को अस्थि प्रवाह करने की अनुमति दी जाए, उनकी माँग सरकार ने मान ली है उक्त जानकारी गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने एक विडियो संदेश के माध्यम से प्रदान करते हैं हुए बताया कि हरिद्वार के विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से सरकार ने  तीर्थ पुरोहित समाज की मांग को शर्तो के साथ मान लिया है कि दो ही व्यक्ति एक ड्राइवर के साथ अस्थि प्रवाह करने आ सकते हैं। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और समस्त पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री का आभार प्रकट किया तथा सनातन हिन्दू धर्म की आस्था को संरक्षण देने के लिए आभार प्रकट किया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर एस एस ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

 * आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकला 25 टन कचरा*  हरिद्वार 20अक्टूबर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा आज...