ट्रेवल व्यवसायियो की बैठक

 पर्यटन और ट्रेवल व्यवसायियो की चिंता करे उत्तराखंड सरकार :-सुरेश ठाकुर 


हरिद्वार 3म ई ,(गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  ट्रैवल एसोशिएशन की एक बैठक लॉक डाउन  में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते  फोन कॉन्फ़्रेंसिंग कर संरक्षक सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में  आयोजित की गई  बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोशिएशन के 
संरक्षक सुरेश ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जो कि एक पर्यटक स्थल है और जहां पर मुख्य व्यवसाय पर्यटन एवं चारधाम यात्रा है  जहां साल भर में करोड़ों की संख्या में यात्री एवं पर्यटक आते है जिसके कारण पूरे प्रदेश में हर तरह के व्यवसाय को मुनाफा एवं रोजगार मिलता है
देश में चलती वर्तमान कोरोना महामारी  को देखते हुए  चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा कपाट खुल गए  परंतु संपूर्ण लॉक डाउन होने के वजह से श्रद्धालु तीर्थयात्री हरिद्वार एवं उत्तराखंड में नहीं आ पारहे जिसका सीधा असर उत्तराखंड व्यवसाय की रीड या कहे उत्तराखंड की लाइफ लाइन पर्यटन व्यवसाय पर पडा  सरकार को जल्द राहत का कोई कदम उठाना चाहिए ।
एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालिवाल ने कहा कि  माह मई , जून एवं आगे आने वाले महीनों में  यात्रियों के ना आने के कारण पूरा उत्तराखंड पर्यटन व्यवसाय टैक्सी मैक्सी एवं समस्त प्रकार की बसों का परिवहन व्यवस्था कई वर्ष के लिए पिछड़ जाएगा क्योंकि गत वर्ष अक्टूबर 2019 से रेलवे विभाग द्वारा कार्य के चलते ट्रेनें पहले से ही बंद थी जिससे ट्रैवल व्यवसाय की कमर पहले से टूट चुकी थी और अब वैश्विक महामारी कोरोना के चलते  पूर्ण रूप से  व्यापार बंद होने के कारण संपूर्ण व्यवसाई के सामने गुजर बसर का संकट गहरा गया है। जिसके कारण प्रत्येक व्यवसायी चिंतित हम सरकार से सभी वाहनों का  दो साल के टैक्स के साथ एक साल के इंश्योरेंस की माफी की भी मांग करते है जिससे व्यवसायी को कुछ राहत मिल सके एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि जिस प्रकार 2013 में उत्तराखंड में आई  प्रकातिक आपदा के कारण समस्त प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय ठप हो गया था और सरकार ने 2 साल का समस्त वाहनों का रोड टैक्स माफ किया था परन्तु इस बार तो समस्त देश इस महामारी से प्रभावित है इसलिए टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशन हरिद्वार प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मांग करती है कि बैंकों के लोन की किस्तों में एक साल का ब्याज माफ करने के साथ ही एक साल  लोन की अवधि आगे बढ़ाने के साथ-साथ जो भी व्यापारी बंधु जीएसटी रिटर्न या एवं आइटीआर रिटर्न के बेस पर एक उचित  मुआवजा भी पूरे वर्ष की अवधि के नुकसान की भरपाई हेतु  ट्रैवल व्यवसाई व चालको को  देने की मांग करते है बैठक में अरविंद बॉबी,सुरेंद्र जैन, उमेश दरोगा,चन्द्रकांत शर्मा, भुवन गोस्वामी, जसविंदर राणा , औविन्दर ठाकुर आदि व्यवसायियों ने फोन कॉन्फ़्रेंसिंग पर ही अपने विचार रखे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...