यज्ञ करो, करोना से बचो

*यज्ञ द्वारा कोरोना से बचाव संभव है


आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है इससे बचने के लिए अनेकों उपाय बताए जाते हैं। किंतु सबसे उत्तम, प्राकृतिक, सरल, सस्ता, सुगम व घरेलू उपाय है यज्ञ (हवन)।
यज्ञ में हम गाय का शुद्ध घी प्रयोग करते हैं। घृत के प्रयोग से वायुमंडल में व्याप्त हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। अग्नि के सम्पर्क में आने के बाद घी गैस के रूप में परिवर्तित हो जाता है और फिर यज्ञ कुंड से फार्मेल्डिहाइड जैसी शक्तिशाली गैसें निकलती हैं जिसमें संक्रमण जन्य जीवाणुओं को नष्ट करने की अदभुत शक्ति होती है और व्यक्ति प्राकृतिक रूप से बिना किसी सैनिटाइजर आदि के शुद्ध व स्वास्थ्यवर्धक वायु प्राप्त कर लेता है। समिधाओं के रूप में आम, वट, पीपल आदि की लकड़ियों का प्रयोग उचित है।
इस विशेष हवन में विशेष प्रकार की औषधियां व जड़ी बूटियां डालनी पड़ती हैं, जो निम्न हैं --


अश्वगंधा, गिलोय, गूगल, नागरमोथा, अपामार्ग, अडूसा, मुलहठ्ठी, हल्दी, जायफल, जावित्री, लौंग, काली मिर्च, देसी कपूर, कुटकी, तेजपत्ता, चिरायता, छोटी इलायची, तुलसी पत्र, गाय के गोबर के सूखे कंडे तथा गाय का शुद्ध घी।


यदि किसी व्यक्ति को यज्ञ के मन्त्र नहीं आते हैं तो वह प्रतिदिन मात्र गायत्री मन्त्रों से ही 21 बार आहुति देकर इस संक्रमण से बच सकता है।


अंकित कुमार


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...