हास परिहार
अभी-अभी, करीब 1 घंटे पहले,
पति को बैंक एकाउंट मे 1500 रुपये जमा होने का msg आया।
ये डेढ़ हजार रुपये कहाँ से व क्यूँ आये, उसे समझ ही नहीं आ रहा था। 😄😃😊😊
बैंक में पेंशन जमा होने का msg सुबह ही मिला था।
फिर ये डेढ़ हजार रुपये कहाँ से आये.??
कहीं ये कोई सरकारी सहायता तो नहीं.??
🤔🤔
पत्नी को msg दिखाते हुए पति बोला,:
"सुनो, ये डेढ़ हजार रुपये कहाँ से जमा हुए, मुझे समझ नहीं आ रहा है..??"
पत्नी बोली - :
"मैंने ही ट्रान्सफर किये हैं,,
ये तुम्हारी अप्रैल माह की घर के काम की सैलरी है.
पति - " सिर्फ डेढ़ हजार ..??
कामवाली को तो 3000 रुपये देती हो..."
पत्नी - " कामवाली को खाना पीना नहीं देती, केवल पगार देती हूँ.. समझे.??
तुम्हारा दो टाइम का खाना और चाय-नाश्ते का काट लिया है..!!
No comments:
Post a Comment