भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि जी महाराज ने निर्जला एकादशी के अवसर पर गंगा पूजन कर विश्व में सुख शांति और आरोग्यता के लिए गंगा जी से प्रार्थना की इस अवसर पर श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज ने हंस फाउंडेशन की अध्यक्षा पूज्या मंगला माता जी और भोले जी महाराज के सहयोग से संतजनो, फक्कडो और जरूरतमंदो को फल, भोजन वस्त्र आदि वितरित किये। सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित गंगा घाट पर भारत माता मंदिर के श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज ने गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन अर्चन कर विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

संभाव आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी प्रेमानंद महाराज को दी गई श्रद्धांजलि उनकीे शिष्या राधा माता का हुआ पटाभिषेक

धर्म, संस्कृति के सच्चे संवाहक थे स्वामी प्रेमानंद महाराज : म.मं. स्वामी ललितानन्द गिरि सम्भाव आश्रम के परमाध्यक्ष ब...