गायत्री विहार वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से नगर निगम के कर्मचारी गायत्री विहार कालोनी में कर रहे हैं नाले और गलियो की सफाई, गायत्री विहार कालोनी के जागरूक नागरिको की संस्था गायत्री विहार वैलफेयर समिति ने श्रमदान कर पहले बरसाती नाले की सफाई कर नगर निगम को आईना दिखाया इस पर जनप्रतिनिधीयो की नींद टूटी और गायत्री विहार कालोनी में नाले, नालियों की सफाई की जाने लगी, कालोनीवासियो ने इसका श्रेय गायत्री विहार वैलफेयर सोसायटी को देते हुए समाजसेवी भास्कर जोशी, हेमलता जोशी, आशुकंडवाल, संजय जोशी के प्रति आभार प्रकट किया, वर्तमान में गायत्री विहार वैलफेयर सोसायटी की देखरेख में नगर निगम के कर्मचारी सफाई अभियान चला रहे हैं जिससे कालोनीवासी संतुष्ट और प्रसन्न है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सक्षम उत्तराखंड अध्यक्ष ने विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

*पांच दिवसीय डी डी आर एस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में आमंत्रित मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत।* देहरादून ...