मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ राजा गार्ड जगजीत पुर की बालिकाओ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, बालिकाओ ने प्रबंधिका ममता अग्रवाल के संयोजन और संस्थापिका माँ साध्वी कमलेश भारती की प्रेरणा से चार्ट पेपर पर उकेरे मन के भाव, विजेता प्रतिभागीयो को किया गया पुरस्कृत।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...