विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमालपुर कंला स्थिति दयाल एंक्लेव में शिव गोविंद गार्डन में आईटीसी सुनहरा कल संस्था के सहयोग से गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा जी की प्रेरणा से पौधे रोपित किये, विगत 4 वर्षो से यह कार्य किया जा रहा है, आज के कार्यक्रम में आईटीसी सुनहरा कल संस्था से रेणु लोधी, विनीता, ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा, संजय वर्मा, जोशी जी, और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...