भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अभिन्न मित्रों की शृंखला के मज़बूत स्तम्भ पूर्व सांसद पूर्व मंत्री श्री लाल जी टंडन जी वर्तमान में महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश के निधन से आज भा ज पा के एक अध्याय का अंत हो गया मा टंडन जी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में निष्कलंक जीवन जिया मा० टंडन जी ने कई बार उ.प्र सरकार में में बहुत विभागों के मंत्री पद पर रहकर प्रदेश के विकास में मज़बूत आधार स्तम्भ के रूप में पहचाने जाते रहे है देश में विशेष रूप से उप्र के लाखों युवा कार्यकर्ताओं ने उनके सानिध्य में अपनी राजनीतिक व समाजिक यात्रा आरम्भ करी उनमे से कई आज देश में विभिन्न पदों पर समाज सेवा के उच्चस्तरीय पदों पर ज़िम्मेदारी निभा रहे है व कई कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान कर रहे है मुझे मा० टंडन जी का विशेष स्नेह व मार्गदर्शन सदा मिलता रहा है जिस कारण मै व समस्त परिवार जन इस समाचार से बेहद दुःखी है मा टंडन जी जैसे मनीषी व समाज के चिंतक के निधन से भा ज पा में व समाज में एक रिक्तिका आ गयी है अब उनके सुपुत्र श्री आशुतोष जी (गोपाल भैया ) जो वर्तमान में उप्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री है उनके बनाए मार्ग पर चल कर मा टंडन जी के समर्थकों व चिंतकों का नेतृत्व करेंगे मै अपने परिवार की ओर से ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ मा० टंडन जी को अपने चरणो में स्थान दे व परिवार जनो व उनके शुभचिंतको को असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे ॐ शान्ति ॐ विमल कुमार हरिद्वार


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...